रांचीः सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा का 12 वां महाधिवेशन 18 दिसम्बर को रांची के हरमू सोहराय भवन में होगा. इस एक दिवसीय महाधिवेशन में झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय समिति के सदस्यों का चुनाव भी होगा. इसके साथ ही केंद्रीय अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष, महासचिव, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों का चुनाव होगा.
दूसरे राज्यों से भी आएंगे प्रतिनिधि
पार्टी के 12 वें महाधिवेशन की तैयारियों में जुटे केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने बताया कि पार्टी के लिए यह महाधिवेशन बहुत महत्वपूर्ण है. इसमें झारखंड के साथ बिहार, ओडिशा, पश्चिमी बंगाल और असम से भी पार्टी के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे. हर तीन साल पर झारखंड मुक्ति मोर्चा का महाधिवेशन होता है. जेएमएम का 10 वां महाधिवेशन जमशेदपुर में आयोजित किया गया था. इसमें केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन के स्वास्थ्य और उम्र को देखते हुए सर्वसम्मति से हेमन्त सोरेन को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था.
11 वां महाधिवेशन धनबाद के मैथन में 2018 में आयोजित किया गया था.
झामुमो के दिवंगत नेताओं के नाम पर होगा कार्यक्रम स्थल
हर तीन साल पर होने वाले झारखंड मुक्ति मोर्चा महाधिवेशन में कार्यक्रम स्थल का नाम झामुमो के दिग्गज नेताओं के नाम पर होगा. इसके जरिये पार्टी जेएमएम नेताओं को स्मरण करेगी. बता दें कि 11 वें महाधिवेशन के बाद पार्टी ने अपने कई दिग्गज नेताओं को खो दिया है. ऐसे में इस बार 12 वें महाधिवेशन के आयोजन स्थल सोहराय भवन को मरहूम हाजी हुसैन अंसारी, स्वर्गीय साइमन मरांडी स्मृति प्रांगण का नाम दिया जा रहा है.
451 सदस्यों की कार्यसमिति में अभी 400 के करीब हैं सदस्य
झामुमो केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने बताया कि झामुमो केंद्रीय समिति में अधिकतम 451 सदस्य हो सकते हैं परंतु वर्तमान में इनकी संख्या करीब 400 है. 18 दिसंबर को होने वाला झारखंड मुक्ति मोर्चा का 12 वां महाधिवेशन दो सत्रों में संचालित होगा. पहले सत्र में जहां अध्यक्ष आदि पदाधिकारियों का चुनाव होगा, वहीं दूसरे सत्र में राजनीतिक प्रस्ताव, पार्टी के आगामी कार्यक्रम, संगठन विस्तार पर चर्चा होगी.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महाधिवेशन में जो राजनीतिक प्रस्ताव लाएं जाएंगे, उसके केंद्र में पूर्व में सत्ता में रही पार्टी भाजपा होगी और इस प्रस्ताव के माध्यम से यह बताया जाएगा कि कैसे अब तक सबसे अधिक दिन सत्ता में रहने के बावजूद भाजपा ने राज्य का विकास नहीं किया और खास कर रघुवर दास का शासनकाल उसकी पराकाष्ठा थी.
जेएमएम के होर्डिंग-पोस्टर से सजने लगा शहर
अभी झारखंड मुक्ति मोर्चा के 12 वें महाधिवेशन में छह दिन का वक्त बचा है पर अभी से ही राजधानी रांची के चौक-चौराहों पर केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन और कार्यकारी अध्यक्ष मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की तस्वीर वाले बैनर होर्डिंग लगने शुरू हो गए हैं. पार्टी के केंद्रीय महासचिव कहते हैं कि महाधिवेशन का उत्साह ही अलग होता है,आने वाले दिनों में राजधानी के साथ साथ पूरे राज्य में पार्टी के झंडे, बैनर, पोस्टर होर्डिंग दिखेंगे.