रांची: केंद्रीय सरना समिति के रांची के कचहरी स्थित केन्द्रीय कार्यालय में गुरुवार को आपातकालीन बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने की.

इस बैठक में रांची नगर निगम के मेयर (महापौर) पद को अनुसूचित जनजाति (एसटी) से हटाकर अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित किए जाने का विरोध किया गया. केंद्रीय सरना समिति व अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद ने इसका विरोध जताया और कहा कि ये आदिवासी विरोधी कार्य है. इसका पूरजोर विरोध किया जाएगा.

Share.
Exit mobile version