रांची : लोकसभा चुनाव 2024 में झारखंड के तीसरे चरण के मतदान की सारी तैयारियां पूरी हो गयी हैं. देश में 8 राज्यों की 58 सीटों में झारखंड में रांची सहित 4 लोकसभा सीटों (रांची, गिरिडीह, धनबाद, जमशेदपुर ) पर 25 मई को मतदान होना है.
मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियों को पारंपरिक तरीके से सम्मान के साथ रवाना किया गया. तस्वीरों में यह साफ देखा जा सकता है कि किस प्रकार स्थानीय महिलाओं ने पारम्परिक तरीके के फूलों से अभिनन्दन कर और तिलक लगाकर मतदान कर्मियों को विदा किया.
प्रशासनिक तैयारियां पूरी
वहीं चुनाव को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस की तरफ से भी तैयारियां पूरी कर ली गई है. रांची लोकसभा के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि रांची लोकसभा के सरायकेला-खरसांवा जिले के ईचागढ़, सिल्ली, खिजरी, रांची, हटिया, कांके विधानसभा क्षेत्रों में कुल 2037 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: US : सड़क हादसे में भारतीय छात्र की गई जान, दूतावास ने जताया दुख