रांची। ओरमांझी थाना क्षेत्र से देर रात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की एक गाड़ी को जप्त किया है। एसएसपी किशोर कौशल को मिली गुप्त सूचना के आधार पर क्यूआटी ने यह कार्रवाई की। इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम भी मौजूद थी। इससे पूर्व सूचना मिलने के बाद देर रात पंकज कुमार अवर निरीक्षक उत्पाद विभाग एवं क्यूआटी और ओरमांझी थाना के सहायक अवर निरीक्षक बुद्धेश्वर उरांव के द्वारा वाहन चेकिंग किया गया। चेकिंग के दौरान एक पिकअप वैन पर 100 पेटी ब्लैक हॉर्स शराब के साथ पकड़ा गया। वहीं, गाड़ी चालक को भी पकड़ा गया है। आरोपी चालक को ओरमांझी थाना में रखकर पूछताछ चल रही है।
शराब तस्करों द्वारा बिहार में खपाने की थी योजना
पूछताछ में पता चला है कि पुलिस द्वारा पकड़ा गया पिकअप वाहन में लदा अवैध शराब को बिहार में खपाने की योजना तस्करों की थी। इससे पूर्व रांची एसएसपी किशोर कौशल को सूचना मिली और टीम सीमावर्ती इलाके में वाहन चेकिंग अभियान शुरू की। जिस दौरान चेकिंग के समय सफलता मिली है। पूछताछ में अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी दी, जिस पर पुलिस टीम छापेमारी कर रही है।