Joharlive Team
रांची । भाजपा के संथाल परगना के सह प्रभारी रमेश हांसदा ने कहा कि बीते 5 वर्षों में मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व और दूरदर्शी सोच की वजह से कोल्हान क्षेत्र की तस्वीर बदल गई है। कोल्हान के क्षेत्र में अगर जमशेदपुर को छोड़ दिया जाए तो बाकी क्षेत्र काफी पिछड़े थे। 14 वर्षों तक गैर भाजपाई सरकारों ने क्षेत्र में विकास के कोई भी काम नहीं किया। भाजपा की स्थाई सरकार की वजह से क्षेत्र में विकास के नए आयाम खुले।
उन्होंने कहा कि पोटका में 12843 घरों तक बिजली पहुंचाई गई जबकि 376.51 करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण किया गया। सरायकेला-खरसावां के आमदा में खादी पार्क के निर्माण होने से बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिला। सरायकेला-खरसावां का यह क्षेत्र तसर के लिए काफी प्रसिद्ध है। खादी पार्क में प्रशिक्षण उत्पादन और बिक्री की व्यवस्था कराई गई है। खादी से जुड़ने की वजह से क्षेत्र के लोगों का जीवन स्तर पहले से बेहतर हुआ है। जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में एनयूएलएम के तहत 5364 लाभुकों को विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण एवं 2234 लाभुकों को रोजगार उपलब्ध कराया गया।
उन्होंने बताया कि चाईबासा विधानसभा क्षेत्र में दो नये विद्युत सब स्टेशन का निर्माण जारी है। इसके अलावा बिजली की 262 किलोमीटर लाइन बिछायी गयी है। साथ ही 246 नए ट्रांसफार्मर भी लगाए गए हैं। इसका लाभ यह हुआ कि 8024 घरों को बिजली मिली। चाईबासा में ही 33.16 करोड़ की लागत से 27641 शौचालयों का निर्माण हुआ। घाटशिला में स्वरोजगार की विभिन्न योजनाओं के तहत 7579 लाभार्थियों के बीच 8400000 के ऋण वितरित किए गए। इसके अलावा पूरे कोल्हान क्षेत्र में विकास की विभिन्न योजनाओं से परिवर्तन साफ नजर आ रहा है, जो क्षेत्र पिछड़ा था अब वहां की तस्वीर बदल चुकी है। यह सब भाजपा की डबल इंजन की सरकार की वजह से संभव हो पाया है। हांसदा ने कहा कि इस चुनाव में भी जनता स्थायित्व और विकास चाहती है और इस वजह से चुनाव परिणाम भाजपा के पक्ष में आएंगे।
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.