गुमला : केरला की तर्ज पर अब झारखंड में भी पंचायतों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है. पंचायती राज विभाग ने इस दिशा में सार्थक पहल करते हुए इसकी तैयारी प्रारंभ कर दी है. इसके तहत गुमला जिले के बसिया और रायडीह प्रखंड के एक-एक पंचायतों से 7 सदस्य 8 अक्टूबर को एक्सपोजर विजिट के लिए केरला प्रस्थान करेगें.
इस विजिट का उद्देश्य है कि केरला की तरह झारखंड के पंचायत भी सशक्त और आत्मनिर्भर बनें. जिससे जनप्रतिनिधियों में नैतिक साहस और कल्पनासिलता बढ़े और पंचायती राज लोकतंत्र की जानकारी का सकारात्मक उपयोग कर सके. इस विजिट में बसिया, कलिगा से मुखिया मरियम बेक, वार्ड सदस्य पतरसिया बेक, मंजू डुंगडुंग शामिल होंगे. साथ ही प्रदान की ओर से अंकित कुमार, रायडीह के परसा पंचायत से उप मुखिया शशि उरांव, वार्ड सदस्य धर्मा मुंडा शामिल होंगे.
इसे भी पढ़ें: दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित