पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी महेश पांडेय को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी के पास से धमकी देने के लिए इस्तेमाल किए गए मोबाइल और सिम कार्ड भी बरामद किए हैं. इस संबंध में पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय शर्मा ने शनिवार को प्रेस वार्ता में जानकारी दी. एसपी ने बताया कि पप्पू यादव को धमकी देने के मामले में पुलिस लगातार जांच कर रही थी. इसी दौरान महेश पांडेय का नाम सामने आया, जो दिल्ली में रह रहा था. प्रारंभिक पूछताछ में युवक ने कहा कि उसका लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई संबंध नहीं है.
अपनी साली के नंबर से धमकी दी थी
महेश पांडेय ने सांसद पप्पू यादव को अपनी साली के नंबर से धमकी दी थी. एसपी ने बताया कि आरोपी ने कई नंबरों से धमकी दी, लेकिन जिस नंबर से पहली बार धमकी दी गई, वही दुबई का है. यह सिम कार्ड उसकी साली द्वारा दुबई से लिया गया था, जो वहां रहती है.
सांसद पप्पू यादव का नंबर इंटरनेट पर खोजा
आरोपी ने गूगल पर पप्पू यादव का नंबर खोजकर उस पर मैसेज भेजा. पुलिस ने इस मामले में आरोपी के पत्नी का मोबाइल और सिम कार्ड भी जब्त कर लिया है.
यह है पूरा मामला
आपको बता दें कि हाल ही में मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पप्पू यादव को फोन कॉल पर धमकी दी गई थी, जिसके बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम चर्चा में आया. इस मामले ने सियासी हलचल भी पैदा कर दी थी, जिसके चलते पप्पू यादव ने केंद्र सरकार को सुरक्षा बढ़ाने की मांग करते हुए पत्र लिखा था. हाल में ही उनका एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा था, “मुझे मारना है तो मार दो.”