धनबाद : धनसार के लक्ष्मी नारायण स्कूल दुर्गा पूजा समिति के लोगों ने चंदा मांगने के विवाद पर अनुग्रह नगर जगन्नाथ मंदिर के समीप रहने वाले व्यवसाई सुशील पोद्दार के साथ उनके घर में मारपीट किया है. जिसमें समिति के तीन लोग थे. घटना सीसीटीवी में कैद भी हुई है जिसमे साफ दिख रहा है कि सुशील पोद्दार घर से निकले, उस दौरान कमिटी के तीन युवक से बातचीत हो रही थी. इसी क्रम में तीनों युवक सुशील पोद्दार के साथ मारपीट करने लगे, उन्हें जूते से भी मारा गया, जिसके बाद वे घर के अंदर चले गए, तब युवकों ने डंडा से उनके घर के दरवाजे पर भी वार किया और स्कूटर भी तोड़ दिया.
धनबाद मारवाड़ी जिला सम्मेलन के जिलाध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल ने बताया कि यह घटना धनबाद के धनसार की है, जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. यह घटना भय के माहौल को जन्म दे रहा है. घटना को अंजाम देनेवाले लोग धनबाद के भाजपा सांसद पीएन सिंह के रिश्तेदार है. उनका ये भी कहना है कि ऐसे लोगों पर आईपीसी की धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई होनी चाहिए ताकि कोई दूसरा व्यक्ति फिर ऐसी घटना को अंजाम नहीं दे सकें.
घटना को लेकर सुशील पोद्दार ने बताया कि अनिकेत सिंह, आदीत सिंह, मनीष सिंह से दुर्गा पूजा का चंदा मांगने आये थे. तब हमने कहा कि भाई चंदा देगा इसी में वे लोग मुझपर हमला कर दिए मारपीट में मेरा हांथ, और हांथ की अंगुली टूटी है. मामले को लेकर धनसार थाना में शिकायत किया है. वहीं धनसार थाना प्रभारी राजदेव शर्मा ने बताया की घटना की शिकायत मिली है जांच की जा रही है. सुशील पोद्दार कपड़ा व्यवसाई है जिसे लेकर व्यवसाई संगठन में रोष है. घटना पर जल्द कार्रवाई को लेकर संगठन के लोग सिटी एसपी से भी मिले है कहा कि चंदा मांगने पर जो भी विवाद हो लेकिन मारपीट करना गलत है.
इसे भी पढ़ें: तीन साल की मासूम बच्ची को तालाब में फेंका, मौत