Delhi Firing : देश की राजधानी से एक सनसनीखेज खबर है, जहां दोस्त के साथ पार्क में बैठे एक शख्स पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. यह वारदात त्रिलोकपुरी इलाके में रात करीब साढ़े 12 बजे की है. जहां अपराधियों की फायरिंग में बुरी तरह जख्मी रवि नामक युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसका इलाज चल रहा है.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, रवि अपने दोस्तों के साथ पार्क में बैठकर आग सेंक रहा था, तभी बदमाश आए और 5 गोलियां मार दी. गंभीर रूप से घायल हालत में उसे मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बताया गया कि यह व्यक्तिगत रंजिश थी और 15 साल पुरानी है. रवि का आपराधिक रिकॉर्ड है. दोनों परिवारों में व्यक्तिगत दुश्मनी है.
दिल्ली पुलिस ने दो को दबोचा, तीसरे शूटर की तलाश
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में अब तक 2 शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया है, जिनकी पहचान रोहित और राहुल के रूप में हुई है. इनके साथ सुनील उर्फ गोलू नाम का एक और शूटर था, जिसकी रवि के साथ पुरानी रंजिश थी. सुनील की तलाश की जा रही है.
Also Read: सुबह-सुबह अंधाधुंध फायरिंग से दहला अस्पताल परिसर, मांगी थी रंगदारी