झारखंड

JPSC प्रारंभिक परीक्षा 2021 : रिजल्ट से खफा अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, सिविल सेवा परीक्षा रद्द करने की मांग उठी

रांची: जेपीएससी फिर विवादों में घिर गया है. JPSC प्रारंभिक परीक्षा 2021 के Result यानी JPSC PT 2021 Result में सीरियल नंबर से अभ्यर्थियों का पास होना दूसरे अभ्यर्थियों के गले नहीं उतर रहा है. आयोग की ओर से सितंबर में आयोजित 7वीं से 10वीं सिविल सेवा पीटी परीक्षा का परिणाम हाल ही में जारी किया गया है, लेकिन साहिबगंज के एक परीक्षा केंद्र के अभ्यर्थियों के सीरियल नंबर से पास होने से अभ्यर्थी रिजल्ट में गड़बड़ी के आरोप लगा रहे हैं. इसको लेकर अभ्यर्थियों ने रांची में प्रदर्शन किया और परीक्षा को रद्द करने की मांग की. वहीं इस पर राजनीति शुरू हो गई है.

दरअसल, पुराना साहिबगंज के उत्क्रमित उच्च विद्यालय को JPSC प्रारंभिक परीक्षा 2021 के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया था. यह परीक्षा केंद्र मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के गृह जिले साहिबगंज में है. अभ्यर्थियों का कहना है सीरियल नंबर से लगभग 33 विद्यार्थियों का चयन हुआ है और क्रम से पास होने वाले अभ्यर्थियों में बड़ी संख्या में साहिबगंज के ही हैं. इनमें से 15 तो पुराना साहिबगंज के उत्क्रमित उच्च विद्यालय के एक कमरे से ही हैं. इससे JPSC प्रारंभिक परीक्षा 2021 के परिणाम पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं. मंगलवार को अभ्यर्थियों सहित कई छात्र संगठनों ने व्हाट्सएप पर इनके रोल नंबर भी वायरल किए. इसके अलावा ट्वीट करके परीक्षा की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया. इसकी जांच कराने और रद्द करने की मांग की.

मांग इससे नाराज परीक्षार्थियों ने मोरहाबादी बापू वाटिका के समक्ष बुधवार को राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.नाराज अभ्यर्थी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे थे. छात्र नेता मनोज कुमार के नेतृत्व में आंदोलन कर रहे छात्रों ने जेपीएससी की कार्यशैली पर सवाल उठाए और सरकार से जेपीएससी भंग करने की मांग की. अभ्यर्थियों ने कहा कि सिविल सेवा परीक्षा यूपीएससी से कराई जाए.

परीक्षार्थी भरत तिवारी के अनुसार वे जेपीएससी का रिजल्ट देखकर काफी मायूस हैं. ऐसा हो नहीं सकता कि एक-दो रूम में बैठे सभी परीक्षार्थी मेरिटोरियस निकल जाएं. वहीं एक अन्य परीक्षार्थी संजीत कुमार ने इसकी जांच की मांग करते हुए जेपीएससी रिजल्ट में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी होने की आशंका जताई.

जानिए क्या है विवाद की वजह

दरअसल जेपीएससी की ओर से सातवीं (2017), आठवीं (2018), नौवीं (2019) और 10वीं (2020) की प्रारंभिक परीक्षा 19 सितंबर 2021 को राज्य के 1102 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. सोमवार यानी 1 नवंबर को जेपीएससी की ओर से इसका रिजल्ट जारी किया गया. इसमें एक ही सीरिज के कुल 33 विद्यार्थियों का चयन हुआ था.

छात्र संगठनों का कहना है कि सीरियल वाले रोल नंबर के चयन से ऐसा प्रतीत होता है कि एक ही केंद्र के सभी अभ्यर्थियों का चयन हो गया है. प्रकाशित रिजल्ट में कुछ रोल नंबर विभिन्न कैटेगरी से हैं, यानी कुछ रोल नंबर अनारक्षित कोटे के अभ्यर्थियों के हैं तो कुछ रोल नंबर आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के हैं. छात्रों ने कुछ रोल नंबर जारी करते हुए कहा कि इनका चयन समझ से परे है.

छात्र इन रोल नंबर वाले अभ्यर्थियों के चयन पर उठा रहे सवाल

पहली सूची में शामिल 52342865, 52342866, 52342867, 52342868, 52342869, 52342870, 52342871, 52342874, 52342876, 52342878, 52342879, 52342880, 52342881, 52342883, 52342884, 52342885, 52342886 और दूसरी सूची में शामिल 52236887, 52236888, 52236889, 52236890, 52236891, 52236892, 52236893, 52236894, 52236895, 52236896, 52236897, 52236898, 52236899, 52236900, 52236901, 52236902 अभ्यर्थियों के चयन पर छात्रों ने सवाल उठाए हैं.

Recent Posts

  • झारखंड

निमियाघाट को मिला देश के सर्वश्रेष्ठ थाना का अवार्ड, 29 नवंबर को अमित शाह करेंगे सम्मानित

रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…

7 hours ago
  • Uncategorized

संविधान दिवस पर पुलिस कर्मियों को दिलाई गई शपथ

जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…

8 hours ago
  • झारखंड

हेमंत-कल्पना सोरेन ने पीएम मोदी से की मुलाकात, कहा- हम यहां आशीर्वाद लेने आए हैं

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…

10 hours ago
  • झारखंड

अदाणी फाउंडेशन द्वारा वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन और जैविक खेती पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…

10 hours ago
  • देश

रैपर बादशाह के क्लब के बाहर दो बम धमाके, CCTV में बाइक सवार आरोपी फरार होते दिखे

चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…

10 hours ago
  • झारखंड

बाबूलाल मरांडी का दो दिवसीय संथाल दौरा, चुनाव में घायल हुए लोगों से की मुलाकात

रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…

11 hours ago

This website uses cookies.