रांची: मेकॉन कॉलोनी की सुरक्षा संभाले रहे सुरक्षागार्ड द्वारा मारपीट की घटना के बाद रामनाथ महतो की मौत से आक्रोशित बस्ती के लोगों ने मेकॉन गेट की घेराबंदी कर दी. इसके बाद से आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया हैं. रामनाथ महतो के शव को मेकॉन गेट के समक्ष रखकर नारेबाजी कर रहे हैं. इधर, सूचना मिलने के बाद डोरंडा पुलिस मौके पर पहुंची हैं.
मालूम हो कि बुधवार को खटाल में रहने वाले लोग आक्रोश में मेकॉन कॉलोनी की सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए कंट्रोल रुम तक पहुंच गए थे. इसके बाद जमकर हंगामा करने लगे. सूचना मिलने के बाद हटिया डीएसपी राजा मित्रा, डोरंडा थाना प्रभारी, जगन्नाथपुर थाना प्रभारी, एयरपोर्ट थाना प्रभारी समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाने का प्रयास किया. जिसके बाद घंटों मशक्कत करने के बाद हंगामा को शांत कराया गया था.
मृतक रामनाथ महतो ने मामूली दुर्घटना में गार्ड से 50 हजार रुपये की डिमांड किया था. पैसा ज्यादा और नहीं देने के कारण मेकॉन की सुरक्षा में तैनात गार्ड सभी ने मिलकर रामनाथ महतो की जमकर मारपीट कर दी थी. घायल रामनाथ महतो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान रामनाथ महतो की मौत बुधवार को हो गयीं.
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.