रांची: रिम्स अव्यवस्था कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. मरीज को कभी इस विभाग तो कभी उस विभाग के चक्कर डॉक्टर लगवाते रहे लेकिन एडमिट नहीं लिया. इस बीच मरीज की मौत हो गई. मरीज के बेटे ने आरोप लगाया है कि उनके पिता को हार्ट आने के बाद रिम्स लेकर आए. इसके बाद उन्हें कभी कार्डियोलॉजी से ट्रॉमा सेंटर और ट्रॉमा सेंटर से मेडिसिन भेजा जा रहा था. कहीं भी भर्ती नहीं ले रहा था. इस बीच पिता की मौत हो गई. अगर समय पर उनका इलाज हो जाता तो शायद उनकी जान बच जाती. वहीं इस मामले में रिम्स के पीआरओ से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन बात नहीं हो सकी