कालाबुरागी: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी के ‘कांग्रेस आपकी संपत्ति छीनकर मुसलमानों को दे देगी’ के दावे को खारिज करते हुए कहा कि जिस पार्टी ने देश के लिए बलिदान दिया हो वह किसी का मंगलसूत्र नहीं छीन सकती. खड़गे ने सोमवार को एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा वाले कह रहे हैं कि कांग्रेस आपकी संपत्ति छीन लेंगे और मुसलमानों को दे देंगे. यह तो निज़ामों के समय में भी नहीं हुआ था. अब लोकतंत्र है और कांग्रेस पार्टी ऐसा समय नहीं आने देगी. अगर वे भी ऐसा करना चाहेंगे तो हम उन्हें रोकेंगे.

पूर्व प्रधानमंत्रियों इंदिरा गांधी और राजीव गांधी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हमने अपने नेताओं को खोया है और देश के लिए बलिदान दिया है और फिर भी, भाजपा कांग्रेस पर आरोप लगाती है. खड़गे ने याद करते हुए कहा कि इस तरह की अफवाह तब उड़ाई गई थी जब इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थीं और जगजीवन राम कांग्रेस के अध्यक्ष थे. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 अप्रैल को एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा था कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो वे लोगों की संपत्ति जब्त करने और उनकी जीवन भर की बचत छीनने के लिए संपत्ति सर्वेक्षण कराएंगे. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस राज में आपका मंगलसूत्र सुरक्षित नहीं रहेगा.

ये भी पढ़ें: शादी से लौट रहे परिवार का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में बच्चे की मौत, तीन घायल

 

Share.
Exit mobile version