धनबाद: जिला के लोयाबाद थाना क्षेत्र में एक महिला महीने भर से गायब है जिसका कोई सुराग नहीं मिल रहा है. पुलिस और मीडिया से परिजनों ने न्याय की गुहार लगाई है. महिला के माता-पिता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर हमारी बेटी को पुलिस खोजने में नाकाम रहती है तो 22 दिसंबर को वह अपने नाती के साथ आत्मदाह कर लेंगे.
मीडिया से बात करते हुए परिजनों ने बताया कि ब्यूटी पार्लर से बेटी का एक महीने पहले अपहरण का लिया गया. छोटा नाती अपनी मां के बैगर नहीं रह पा रहा है. एक महीने से पुलिस भी कुछ नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि अब उनके पास आत्महत्या के अलावा दूसरा कोई उपाय नहीं बचा है. जिला के लोयाबाद थाना क्षेत्र के रहने वाले महिला के पिता बिरजू ने कहा कि अब 22 दिसंबर तक न्याय नहीं मिला तो पत्नी और नाती के साथ रणधीर वर्मा चौक पर आत्मदाह कर लेंगे. उन्होंने धनबाद उपायुक्त को यह पत्र लिखकर ऐसा करने की जानकारी भी दी है.
उन्होंने अपने आवेदन में पुत्री के गायब होने की पूरी जानकारी दी है. उन्होंने अपनी बेटी पूनम का विवाह पटना के बिहटा में किया था. बेटी पहले लॉकडाउन में घर आयी थी. इसी बीच उसने एक बच्चे को जन्म दिया. इसी बीच उसका पति विदाई कराकर ले जाने धनबाद आया. इसी बीच 17 नवंबर को बेटी दामाद लोयाबाद बाजार गए. दामाद के कहने पर पूनम ब्यूटी पार्लर गयी.
लेकिन पूनम पार्लर से घर वापस नहीं लौटी. पति ने दिनभर पूनम की तलाश की और शाम को परिजनों को जानकारी दी. जिसके बाद अगले दिन लोयाबाद थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया. लेकिन एक महीना होने को है अब तक पूनम का कोई भी सुराग पुलिस जुटा नहीं पाई. इससे परेशान पूनम के माता-पिता 22 दिसंबर को परिवार के साथ आत्मदाह की चेतावनी जिला प्रशासन को दी है.