पटना: न्यू ईयर से पहले पुलिस ने एंटी लीकर ड्राइव सोमवार से शुरू कर दी है। पुलिस ने छापेमारी कर प्रेमी-प्रेमिका को गिरफ्तार किया है। इसकी वजह यह है कि कमरे के अंदर से शराब से भरी बोतल बरामद हुई। यही नहीं, पुलिस की जांच में प्रेमी शराब के नशे में पाया गया। इसके साथ-साथ प्रेमिका की भी मौके पर जांच की गई। मगर, उसके शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई। बावजूद इसके पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
प्रेमी जोड़े की गिरफ्तारी का यह मामला राजधानी के शास्त्री नगर थाना इलाके का है। केसरी नगर में शुभ यात्रा नाम का होटल है, जो OYO के जरिए चलता है। इस होटल के कमरे से पकड़े गए शख्स का नाम पूर्णेन्दू है। यह पास के ही पाटलिपुत्रा थाना के तहत महेश नगर इलाके का रहने वाला है। साथ टूर एंड ट्रैवल्स का मालिक है। रात में वो अपनी प्रेमिका जूली के साथ होटल में आया था। साथ में वो शराब की बोतल लेकर आया था। उसने शराब पी भी रखी थी।