Joharlive Desk
नासिक: एक तरफ पेट्रोल डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं वहीं संभावना है कि प्याज की कीमतें आने वाले दिनों में लोगों की आंखों में आंसू ला देंगी। आज महाराष्ट्र में प्याज का भाव मंडी में 45 रुपए किलोग्राम पर पहुंच गया है। नासिक के लासलगांव मंडी में शनिवार को प्याज 4500 रुपए प्रति क्विंटल बिका है। बारिश के कारण प्याज की कीमत में तेजी आई है। एक व्यापारी के मुताबिक अगले कुछ दिनों में कीमत में और उछाल आ सकता है।
मंडी के अलावा देश में फुटकर में प्याज का भाव 60 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है, जब से सरकार ने प्याज के निर्यात पर लगी रोक को हटाने का फैसला किया उसके बाद से कीमत में तेजी देखी जा रही थीय़ पिछले दिनों महाराष्ट्र में हुई तेज बारिश के कारण इस तेजी को बल मिला है और देखते-देखते थोक भाव 4500 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गया है। नासिक व गुजरात में बारिश से प्याज की फसल को काफी नुकसान हुआ है। इस कारण प्याज की कीमत बढ़ा दी।
कई शहरों की मंडियों के थोक कारोबारी कह रहे हैं कि नई खेप की प्याज आने पर ही थोड़ी राहत मिल सकती है। गुजरात, बंगाल, नसिक से जैसे ही प्याज की बड़ी खेप दिल्ली पहुंचना शुरू होगा इसकी कीमत में कमी आ जाएगी। कारोबारियों का कहना है कि राजस्थान और गुजरात से 20 फरवरी के बाद प्याज की ज्यादा खेप आने लगेगी जिसके बाद इसके रेट कम हो सकते हैं।