धनबाद : जिसे महिला की देखभाल की जिम्मेवारी मिली थी, वही करने लगा छेड़खानी। मामला यशवंतपुर हावड़ा स्पेशल ट्रेन से सामने आई है। महिला यशवंतपुर से हावड़ा आ रही थी। महिला की देखभाल के लिए महिला के एक रिश्तेदार जो कि आईआरसीटीसी में कार्यरत है ने ट्रेन के पेंट्रीकार मैनेजर को दी थी।
पेंट्रीकार मैनेजर वीके मिश्रा महिला के पास पहुंचा और उसे पहले अपनी चिकनी चुपड़ी बातों में फंसाया, फिर उसका नंबर ले लिया। इसके बाद वह महिला के साथ अश्लील हरकत करने लगा। वह महिला के नंबर पर अश्लील-अश्लील मैसेज करने लगा। महिला ने किसी चैट का जवाब नहीं दिया, महिला के पास बोगी नंबर एस 4 के 38 नंबर सीट पर पहुंच गया।
यहां पहुंच उसने महिला से पूछा कि वह उसकी चैट का जवाब क्यों नहीं दे रही। साथ ही अश्लील हरकत की। इतना ही नहीं उसने महिला से खाने के पैसे नहीं लिए और ₹1000 भी थमाया, जिसे महिला ने लेने से इंकार कर दिया। महिला ने पूरी घटना की जानकारी अपने रिश्तेदार धनबाद निवासी को दी, जो आईआरसीटीसी में खुद कार्यरत है। जिसके बाद उन्होंने कॉरपोरेशन के बड़े अधिकारियों और आरपीएफ से आरोपी की शिकायत की। शिकायत के बाद आरोपी मैनेजर को काम से हटा दिया गया है। अगर इतने से शिकायतकर्ता संतुष्ट नहीं हैं। इन लोगों का कहना है कि ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।