नयी दिल्ली : देश में कोरोना महामारी के मामलों में लगातार कमी आ रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान 1,134 सक्रिय मामले घटकर 25,106 रह गये हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक 181 करोड़ 24 लाख 97 हजार 303 कोविड टीके दिये जा चुके हैं।
मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के एक हजार 549 नये मरीज सामने आयें हैं। इनके साथ ही देश में कोरोना मरीजों की संख्या 25 हजार 106 रह गयी है। यह संक्रमित मामलों का 0.06 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 0.40 प्रतिशत हो गयी है।
मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में तीन हजार 652 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 24 लाख 67 हजार 774 लोग कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.74 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में तीन लाख 84 हजार 499 कोविड परीक्षण किए गये, इसके साथ ही अभी तक कुल 78 करोड़ 30 लाख 45 हजार 157 कोविड परीक्षण किए हैं।
पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 31 मरीजों की मौत हुई है और मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत पर बरकरार है।
केरल में पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामले 336 घटकर 6639 हो गये। वहीं 908 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 6453172 हो गई है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 67339 हो गया है।
महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 171 घटकर 5358 रह गए हैं। इस दौरान राज्य में 283 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 7723288 हो गयी। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 143767 पर पहुंच गया है।
कर्नाटक में सक्रिय मामले घटकर 2037 रह गये है। इस दौरान 143 मरीजों के ठीक होने से इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3902640 हो गई है। राज्य में दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 40037 हो गया है।
पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में सक्रिय मामले 123 घटकर 1771 रह गए हैं और कोरोना मुक्त होने वालों की कुल संख्या 220259 हो गई है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 676 हो गया है।