पटना: पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट में एक बम रखे जाने की खबर एक व्यक्ति ने दी है. इसके बाद एहतियात के तौर पर फ्लाइट को रोक दिया गया और सभी यात्रियों को फ्लाइट से बाहर उतार लिया गया. इसके बाद से ही पटना एयरपोर्ट पर मौजूद सुरक्षा कर्मी और बम निरोधक दस्ता इंडिगो की फ्लाइट की जांच कर रही है. इसके लिए डॉग स्क्वाड की मदद भी ली जा रही है. फिलहाल पटना एयरपोर्ट के चारों तरफ सुरक्षा घेरा बना दिया गया है. वहीं, सूचना मिल रही है कि यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए गुरुवार की रात दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है.
इस संबंध में पटना के डीएम चंद्रशेखर ने बताया कि एक व्यक्ति ने खुद बताया कि वह अपने बैग में बम रखकर इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली जा रहा है. इसके बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सीआइएसएफ के अधिकारी हरकत में आ गए और सूचना देने वाले व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताक्ष की जा रही है. डीएम ने बताया कि जिस शख्स ने यह सूचना दी है वह बात करने के दौरान मानसिक रूप से बीमार लग रहा है. फिलहाल पटना एयरपोर्ट पर बम निरोधक दस्ता और सुरक्षा कर्मी एलर्ट मोड पर हैं और सुरक्षा जांच की जा रही है.