जामताड़ाः सरकारी योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन और लाभुकों के बीच परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष को सम्मान नहीं मिला. जिससे वो नाराज हो गईं. कार्यक्रम स्थल पर ही जमीन पर बैठ कर उन्होंने विरोध जताया. जिला परिषद की अध्यक्ष ने प्रशासन पर आदिवासी महिला होने के कारण सम्मान नहीं दिए जाने का आरोप लगाया.
जामताड़ा में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जिला परिषद की अध्यक्ष राधा रानी सोरेन ने सम्मान और जगह नहीं मिलने पर नाराजगी जाहिर की है. कार्यक्रम स्थल पर सम्मान नहीं मिलने पर नवनिर्वाचित जिला परिषद की अध्यक्ष राधा रानी सोरेन कार्यक्रम स्थल पर जमीन पर धरना पर बैठ गईं और विरोध जताने लगी.
जामताड़ा जिला परिषद की नवनिर्वाचित अध्यक्ष राधा रानी सोरेन ने जिला प्रशासन पर आदिवासी महिला होने के कारण सम्मान नहीं दिए जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम स्थल पर न जगह दिया गया और ना ही उनका नाम रखा गया है. सम्मान भी नहीं दिया गया. जिला परिषद के अध्यक्ष का कहना था कि जिला प्रशासन द्वारा उन्हें गाड़ी और बॉडीगार्ड भी नहीं दिया गया है. बाद में प्रशासन द्वारा नवनिर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष को मंच पर ले जाकर जगह दिया गया.
बता दें कि जामताड़ा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कार्यक्रम था. जिसमें उन्होंने करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इसके साथ ही लाभुकों के बीच करोड़ों की परिसंपत्ति का वितरण भी किया. इस मौके पर जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी भी मौजूद थे.