पलामू : पाटन प्रखंड क्षेत्र में आयोजित आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में जरूरतमंदो को सर्वजन पेंशन योजना के अंतर्गत दिव्यांग्ता पेंशन की स्वीकृति दी गई. सधपुर गांव में निवासी रियाज अली के बेटे इमरान अली की उम्र 14 से ऊपर है. इमरान अली मानसिक रूप से बीमार रहता है. वह मानसिक रूप से इतना कमजोर है की कुछ काम भी नहीं कर पाता. उसकी मानसिक स्थिति को देखते हुए पिता रियाज अली काफी परेशान रहते हैं. सर्वजन पेंशन योजना के अंतर्गत दिव्यांग्ता पेंशन को लेकर कई बार उन्होंने प्रयास किया परंतु असफल रहे. थक-हारकर वह चुप बैठ जाते थे, लेकिन “आपकी योजना -आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम से उनके पुत्र इमरान अली के लिए दिव्यांग पेंशन योजना का लाभ मिल गया. इससे वह काफी खुश नजर आए.
पाटन प्रखंड के नौडीहा पंचायत भवन में 6 दिसम्बर 2023 को आयोजित शिविर के दौरान उन्हें यह लाभ मिला है. दिव्यांग पेंशन की स्वीकृति पत्र भी उन्हें प्राप्त हो गई. इससे रियाज अली काफी खुश थे. उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लाख-लाख दुआएं दी. साथ ही स्थानीय प्रशासन के इस प्रयास को काफी सराहा. उन्होंने अपने स्थानीय मुखिया रंजीत सिंह के प्रति भी कृतज्ञता जताई. रियाज अली ने बताया कि आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लगने वाली शिविर के संबंध में प्रचार- प्रसार के माध्यम से उन्हें शिविर के संबंध में जानकारी मिली थी. गांव में माइक से प्रचार हो रहा था एवं आसपास के लोगों ने भी शिविर के संबंध में बताया, तो वह बेटे को एवं उसके सभी संबंधित आवश्यक कागजात को लेकर शिविर में पहुंचे, जहां उसके बेटे को दिव्यांग पेंशन का लाभ मिला है. उन्होंने यह भी बताया कि सरकार के प्रयास से उनके पुत्र के लिए नि:शुल्क दवाईयां भी उपलब्ध हो जाती है. आवागमन के लिए पैसे की जरूरत होती है. पैसे की कमी होने पर दवाई लेने जाने के लिए दूसरे व्यक्तियों के पास हाथ फैलाना पड़ता है. पेंशन मिलने से आर्थिक मदद मिलेगी और बेटे के इलाज एवं परवरिश करने में सहुलियत होगी.
इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- पार्टी की डकैतियां 70 वर्षों से प्रसिद्ध