Johar Live Desk : मंगलवार को देशभर में मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जा रहा है. मकर संक्रांति के मौके पर लोग पतंग उड़ाते हैं, लेकिन पतंग के मांझे की वजह से देशभर में कई हादसे हो चुके हैं. बात दें कि पंजाब में, लोहड़ी पर्व की खुशियां तब मातम में बदल गईं, जब अमृतसर में एक युवक, पवनदीप सिंह 18 वर्ष की चाइनीज मांझे से गला कटने से मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार पवनदीप मंगलवार को बाइक पर घर से बाहर गया था और लौटते समय अजनाला के पास उसकी गर्दन पर प्रतिबंधित चाइनीज मांझा फंस गया. जिससे उसकी उसकी गर्दन कट गई. दुर्घटना के बाद आधे घंटे तक सड़क पर ही पड़ा रह गया. वह समय पर अस्पताल नहीं पहुंच सका जिससे उसकी मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि अगर उसे समय से अस्पताल पहुंचाया गया होता तो शायद उसकी जान बच जाती. पवनदीप अपने परिवार का इकलौता बेटा था.
वहीं आज महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में ड्यूटी पर जा रहे एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर (PSI) दीपक पारधे की चाइनीज मांझे से गर्दन कटने से मौत हो गई. घटना के दौरान पारधे अपनी मोटरसाइकिल पर ड्यूटी के लिए जा रहे थे. सातारा इलाके के सुधाकर नगर में अचानक उनके गले में चाइनीज मांझा फंस गया, जिससे उनकी गर्दन कट गई और खून बहने लगा. वे बेहोश होकर गिर पड़े और उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई.
इस दुखद घटना ने उनके परिवार और पूरे पुलिस विभाग को सदमे में डाल दिया है. इस घटना के बाद से पुलिस चाइनीज मांझा का इस्तेमाल कर पतंग उड़ाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए तैयार है. पुलिस ने 18 टीमें बनाई हैं जो ऐसे लोगों की तलाश कर रही हैं. छत्रपति संभाजीनगर पुलिस ने चेतावनी दी है कि चाइनीज मांझा का इस्तेमाल करते हुए पकड़े जाने पर लोगों को हिरासत में लिया जाएगा और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा. पुलिस शहर भर में पतंग की दुकानों की तलाशी ले रही है.
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 13 January 2025 : मेष से मीन तक जानें आज का राशिफल
Also Read : सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला : महिला अगर अपनी मर्जी से अलग हो, तब भी गुजारा भत्ता पाने की हकदार
Also Read : मकर संक्रांति पर गंगा नदी में नावों के परिचालन पर रोक, आदेश जारी
Also Read : ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन पड़ेगा महंगा : अब AI से कटेगा ऑटोमेटिक चालान
Also Read : कांग्रेस का बड़ा वादा… दिल्ली में युवाओं को देंगे साढ़े 8 हजार महीना
Also Read : महिलाओं की मदद के लिए 24 घंटे रहूंगा तत्पर : MLA मोनिरुल इस्लाम
Also Read : बेकाबू ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर, एक युवक की मौ’त