कोडरमा। जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र के मुर्कमनाय पंचायत में ससुराल वालों ने प्रेम प्रसंग में दामाद की हत्या कर दी। दरअसल, जीजा का अपने ममेरी साली से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बात की खबर युवती के पिता को लग गई। जिसके बाद पिता ने अन्य परिजनों के साथ मिलकर दामाद की हत्या कर दी और साक्ष्य छिपाने के लिए शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। पुलिस जांच में पूरे मामले का खुलासा हुआ।
जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह बेला रेलवे ओवरब्रिज के समीप रेलवे ट्रैक पर ग्रामीणों ने एक युवक का शव देखा. शव देखने पर पता चला कि युवक के दाहिने कनपटी की ओर धारदार हथियार से वार किया गया था. इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी और मामले की जांच में जुटी गई। पुलिस जांच में पता चला कि जीजा सोनू यादव की पहले बेला गांव के किनारे खेत में हत्या की गई। इसके बाद साक्ष्य को छिपाने के लिए शव को घसीटते हुए कोडरमा कोवाड़ रेलवे पटरी पर फेंक दिया गया। पुलिस ने मृतक के मामा ससुर हीरालाल यादव और उसके परिजनों से भी पूछताछ की, जहां हीरालाल यादव ने अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपी हीरालाल यादव ने बताया कि अपनी बेटी और ममेरे जीजा को आपत्तिजनक स्थिति में देखने के बाद उसने अपना होश खो दिया और उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए युवती के पिता हीरालाल यादव और कौशल्या देवी को गिरफ्तार कर कोडरमा जेल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, 25 वर्षीय सोनू यादव ट्रक ड्राइवर था और होली मनाने के लिए जमशेदपुर से अपने घर कादोडीह पंचायत के केतरूसिंघा लौटा था। सोनू यादव का प्रेम प्रसंग बेला निवासी अपनी ममेरी साली से चल रहा था। सोनू यादव जब होली मनाने घर लौटा तो अपनी प्रेमिका साली से मिलने बेला चला गया। वहां युवती के पिता ने जीजा-साली को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। उसके बाद युवती के पिता और उसके अन्य परिजनों ने तेज धारदार हथियार से वार कर सोनू यादव की हत्या कर दिया।