रांची: बिल्डर कमल भूषण हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस हाई प्रोफाइल मर्डर केस में मुख्य अभियुक्त राहुल कुजूर, डब्ल्यू कुजूर, छोटू कुजूर, सुशीला कुजूर सहित अन्य लोग भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. घटना को अंजाम देकर अपराधी दिल्ली में पनाह लिए हुए थे लेकिन, रांची पुलिस ने दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की मदद से मुख्य अभियुक्त को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया. अपराधियों ने जुर्म स्वीकार भी कर लिया है.
घटना रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के पंडरा ओपी स्थित देवी मंडप रोड की है, जहां बीते 30 मई को बिल्डर कमल भूषण की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मामले को लेकर सुखदेव नगर थाना में 302 सहित आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. मामले में पुलिस ने एसआईटी का गठन किया था और ताबड़तोड़ छापेमारी कर अपराधियों को दिल्ली से दबोच लिया. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किए गए लाल रंग की फोर्ड कंपनी की कार, दो पिस्टल, दो जिंदा कारतूस चार खोखा सहित पांच मोबाइल बरामद किया है.
हत्या का कारण:
कमल भूषण के परिजनों ने यह दावा किया था कि कमल भूषण की हत्या में उनके ही दमाद राहुल कुजूर का हाथ है. कमल भूषण के बेटे ने बयान दिया था कि आरोपी राहुल कुजूर ने उसकी बहन का अपहरण कर जबरन उससे शादी कर ली थी. इस शादी से पिता कमल भूषण खुश नहीं थे. इस वजह से उसने बेटी और दामाद से रिश्ता तोड़ दिया और बेटी को संपत्ति से बेदखल कर दिया. इस बात से राहुल और उसका परिवार आक्रोशित था. परिजनों ने दावा किया था कि इसी को लेकर राहुल, उसके पिता डब्लू, मां सुशीला और चाचा छोटू ने पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया है. जांच में जुटी पुलिस ने सभी नामजद अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है, सभी ने अपने जुर्म कबूल कर लिया है.