रांची : कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित पुरानी रांची में एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई है। हत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है। आशंका जताई जा रही है कि आपसी विवाद में वारदात को अंजाम देने का शक जताया जा रहा है। मरने वाले युवक की पहचान छोटू के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए RIMS भेज दिया गया है।
कोतवाली थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कि आपसी विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।पुलिस ने कहा कि मृतक युवक के मोबाइल को खंगाला जाएगा। इससे कुछ अहम जानकारियां मिलने की उम्मीद है। परिवार का दावा है कि आपसी विवाद में पास के मुहल्ले के रहने वाले युवकों ने छोटू का कत्ल कर दिया है। बताया जा रहा है कि छोटू का आफताब नाम के युवक से विवाद हुआ था। इसमें छोटू ने आफताब पर चाकू से हमला कर दिया था।
इस मामले में पुलिस ने छोटू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। 5 दिन पहले ही छोटू जेल से बाहर आया। सोमवार की शाम आफताब का दोस्त जशीन छोटू को अपने साथ बुलाकर ले गया। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। घर से जाने के दौरान छोटू ने अपनी मां से कहा था कि वह अभी वापस आ रहा है। वह घर में ही खाना खाएगा। देर रात तक युवक के नहीं लौटने पर परिवार परेशान हो गया। इसके बाद घटना की जानकारी मिली।