गोपालगंजः मांझा थाना क्षेत्र में एक मंदिर के पास झाड़ी में हत्या कर फेंका गया मासूम का शव मिला. शव मिलने की खबर लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम और मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि कल शाम को बच्ची मंदिर में पूजा करने गई थी. लेकिन वह घर नहीं लौट सकी. परिजनों ने काफी खोजबीन किया लेकिन उसका कही पता नहीं चल सका. वहीं आज दोपहर को जब कुछ लोग घांस काटने खेत में गए थे, उसी दौरान मृत अवस्था में बच्ची का शव मंदिर से कुछ दूरी पर पड़ा हुआ देखा.
इसके बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. उसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम और मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मृतक के पिता ने आशंका जाहिर की है कि उसके साथ दुष्कर्म कर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है.