Joharlive Team
रांची। धुर्वा थाना क्षेत्र में एक युवक का पेड़ से लटका शव मिलने के बाद से इलाके में सनसनी फैल गयी है। युवक का उम्र करीब 20 वर्ष बताया जाता है। युवक की पहचान आकाश के रूप में हुई है। वह धुर्वा इलाक़े का रहने वाला था। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में युवक की मां के बयान पर यूडी केस होगा।
बीते रात माँ से किसी बात पर हुई थी कहासुनी
जानकारी के अनुसार धुर्वा निवासी आकाश का बीते रात रविवार को किसी बात को लेकर माँ से कहासुनी हो गया था। जिसके बाद वह अपनी बहन का दुप्पटा लेकर घर से निकला था। आज सुबह स्थानीय लोगों ने देखा, तो मामले की जानकारी पुलिस को दी। फिर यह सूचना आग की तरह इलाके में भी फैल गया। इसी सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंचे और युवक की पहचान की। इसके बाद पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा है।