पटना: बिहार के शिवहर सदर अस्पताल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मां ने अपनी नन्ही बच्ची को अस्पताल के शौचालय में फेंक दिया. रिपोर्ट्स के अनुसार, बच्ची की मां ने प्रसव के बाद जब यह जाना कि उसने बेटे के बजाय बेटी को जन्म दिया है, तो उसने बच्ची को गोद में उठाकर शौचालय में छोड़ दिया और वहां से फरार हो गई.
एसएनसीयू वार्ड की जीएनएम प्रियंका भारती ने बताया कि बच्ची को शौचालय में छोड़ने के बाद अस्पताल के एक मरीज के अटेंडेंट ने उसे देखा और सूचना दी. इसके बाद बच्ची को तुरंत उठाकर अस्पताल के वार्ड में शिफ्ट किया गया, जहां उसकी देखभाल की जा रही है और उसे दूध भी पिलाया जा रहा है. सदर अस्पताल के एसएनसीयू प्रभारी मोहम्मद अंसारी ने बताया, “नवजात बच्ची शौचालय में पड़ी हुई थी. उसे देखने के बाद अस्पताल की टीम ने बच्ची की स्थिति की जांच की. शुरुआत में बच्ची का श्वसन ठीक नहीं था, लेकिन अब उसकी हालत स्थिर है. 24 घंटे से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन बच्ची के परिवार से कोई उसे लेने के लिए नहीं आया है. हमारी टीम उसकी देखभाल कर रही है.” इस घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बच्ची के माता-पिता की तलाश जारी है.