Joharlive Team
रांची। भारत-चीन सीमा पर चीनी सैनिकों से लोहा लेते हुए शहीद हुए झारखंड के पूर्वी सिंहभूम के जवान गणेश हांसदा का पार्थिव शरीर सेना के विशेष विमान से रांची के मुंडा एयरपोर्ट पहुंचा। राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंच कर शहीद को श्रद्धांजलि दी। पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी भी एयरपोर्ट पहुंच कर शहीद को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। ज्ञात हो कि सोमवार और मंगलवार की रात गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गये थे।