रांची। एदारा ए शरिया झारखंड की एक अहम बैठक रमजानुल मुबारक के चांद को लेकर डोरंडा दरगाह परिसर में हुई। इसकी अध्यक्षता हज़रत मौलाना सैयद शाह अलकमा शिबली ने की और संचालन एदारा ए शरिया के नाजिम आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिज़वी ने किय।बैठक में निर्णय लिया गया कि चांद की तस्दीक हो गयी है इसलिए तीन अप्रैल से पहला रोजा शुरू होगा।
आज की बैठक में मौलाना कुतुबुद्दीन रिज़वी, मौलाना अलकमा शिबली, मौलाना डॉ ताजुद्दीन, मुफ़्ती फैजुल्लाह मिस्बाही, क़ारी अय्यूब रिज़वी, मौलाना मुजीबुर्रहमान, मुफ़्ती एजाज, मौलाना शेर मोहम्मद क़ादरी, मौलाना आफ़ताब जया, मौलाना वारिस जमाल क़ादरी, मौलाना निज़ाम, अकील उर रहमान, तौहिद, हाजी रउफ गद्दी, मो फ़ारूक़, नईमुल्ला खान और आदिल रशीद आदि उपस्थित थे।