रांची : राजधानी रांची समेत राज्य के विभिन्न इलाकों में 20 से 21 सितंबर तक हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. वहीं, राज्य के दक्षिणी व मध्य भाग के कुछ इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग की मानें तो 21 सितंबर को पश्चिमी और सटे मध्य भाग में भारी बारिश हो सकती है. 22 सितंबर को उत्तर-पश्चिमी हिस्से में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. गर्जन और वज्रपात की स्थिति बनी रहेगी. रांची समेत राज्य के विभिन्न इलाकों में सुबह से ही मौसम का मिजाज खराब है. कुछ इलाकों में बारिश भी हो रही है.
क्या कहता है मौसम विभाग
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण झारखंड में इसका अच्छा असर दिख रहा है. ऐसे में राज्य के कई इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश के आसार हैं. वहीं, कुछ इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक आज राज्य के दक्षिण पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है. इस दौरान गर्जन और वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग की मानें तो 23 और 24 सितंबर को भी बारिश हो सकती है, लेकिन इसको लेकर अभी कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.