Jamshedpur : आयुष्मान आरोग्य मंदिर की CHO यानी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी ज्योति कुमार पर जानलेवा हमला किया गया है। ज्योति पर कुदाल से ताबड़तोड़ वार किया गया। इस हमले में CHO ज्योति बेतरह जख्मी हो गयी, जिसे इलाज के लिए MGM ले जाया गया। वहां प्रारंभिक उपचार के बाद उनकी हालत को देखते हुए उन्हें TMH यानी टाटा मेमोरियल अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार ज्योति की हालत नाजुक है।
ज्योति के भाई प्रेम प्रकाश ने बताया कि चार-पांच लोग मरीज बनकर सुबह करीब 8:30 बजे घर पहुंचे थे. जैसे ही ज्योति उनसे मिलने नीचे आईं, तभी अचानक उन पर कुदाल से ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया. हमलावर घटनास्थल पर एक कुल्हाड़ी छोड़कर फरार हो गए. मिली जानकारी के अनुसार ज्योति कुमारी बीते पांच वर्षों से आयुष्मान आरोग्य मंदिर में कार्यरत थीं और अस्पताल परिसर स्थित सरकारी आवास में ही रहती थीं. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और हमलावरों की तलाश जारी है. पुलिस ने कहा है कि हमले के पीछे की वजह का फिलहाल पता नहीं चल सका है, लेकिन हर एंगल से जांच की जा रही है. अस्पताल प्रशासन और स्थानीय लोग इस हमले से स्तब्ध हैं और दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
Also Read : चटकपुर बाजार में ज्वेलरी दुकानदार बसंत को मा’री गो’ली, पुलिस जुटी जांच में
Also Read : चलते-चलते अचानक पलट गया कोयला लदा हाइवा, फिर…
Also Read : सरियत-संविधान मामले में मंत्री हफीजुल हसन ने दी सफाई, बोले- संविधान के प्रति मेरी अटूट निष्ठा
Also Read : CM नीतीश ने शुरू किया महिला संवाद अभियान, 40 प्रचार वाहनों को दिखायी हरी झंडी
Also Read : 22 करोड़ का ड्रग्स जब्त, दो महिला सहित तीन गिरफ्तार