रांची : झारखंड के मौसम में लगातार बदलाव के कारण तापमान में उतार-चढ़ाव महसूस की जा रही है. इस कारण लोगों में सामान्य फ्लू और सर्दी-खांसी की समस्या बढ़ रही है. मंगलवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेसि से नीचे चला गया था. बुधवार को यह 13 डिग्री सेसि के करीब पहुंच गया. मौसम विभाग की मानें तो अगले दो से चार दिन मौसम साफ रहेगा.

इसके बाद राजधानी का न्यूनतम तापमान फिर 10 डिग्री सेसि से नीचे चला जायेगा. बुधवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेसि से अधिक रहा. इसी तरह की स्थिति राज्य के कई जिलों की है. जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 28 व डालटनगंज का 25 डिग्री सेसि के आसपास रहा. न्यूनतम तापमान भी 12 से 13 डिग्री सेसि के आसपास रिकॉर्ड किया गया. मौसम केंद्र का पूर्वानुमान है कि 16 जनवरी तक मौसम साफ रहेगा.

Share.
Exit mobile version