रामगढ़ : मांडू थाना क्षेत्र के एनएच 33 जोड़ा तालाब के पास एक 12 चक्का ट्रक खराब हो गया. कारू मिस्त्री ट्रक के नीचे काम कर रहा था. इसी दौरान चरही साइडिंग से कोयला लेकर आ रही एक हाइवा ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. जिससे 35 वर्षीय कारू यादव मिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गई. हाइवा चालक बड़गांव निवासी मनोज महतो घंटों हाइवा में फंसा रहा.
मांडू पुलिस की मदद से काफी मशक्कत के बाद हाइवा चालक को बाहर निकाला गया, जिसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेजा गया. बताया जा रहा है कि हाइवा चालक का दोनों पैर टूट गया है. जानकारी के अनुसार 12 चक्का ट्रक का चालक मैकेनिक कारू यादव को ट्रक की मरम्मत कराने के लिए एनएच 33 सड़क पर कुजू ले गया था और इसी दौरान यह भीषण दुर्घटना हुई.
इस हादसे से लोगों में काफी गुस्सा है, क्योंकि ऐसी घटनाएं आए दिन देखने को मिलती हैं. अगर गश्त करने वाले पुलिसकर्मी सतर्क होते तो कई और बड़ी दुर्घटनाओं को रोका जा सकता था. कई बार सड़क पर बैठे मवेशियों की वजह से ऐसी दुर्घटनाएं होती हैं, जिन्हें लोग नजरअंदाज कर देते हैं.