रांची: चुनाव आयोग द्वारा देवघर एसपी को हटाए जाने के मामले पर जेएमएम ने आज चुनाव आयोग सहित जांच एजेंसियों पर कई आरोप लगाए. जेएमएम कार्यालय में बुधवार को पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि जिस तरह देवघर में एसपी को चुनाव आयोग के द्वारा हटाया गया है उससे यही लगता है कि अब चुनाव आयोग भी बीजेपी के कंट्रोल में है.
शिकायत करने वाले अधिकारी को हटा दिया जाता है
सुप्रियो ने कहा कि पुलिस अधिकारी को हटा कर क्या पुलिस या प्रशासन का अनुसंधान बंद हो जायेगा. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का पावर या क्षमता 5 जून के बाद खत्म हो जाएगी. उसके बाद क्या होगा. कौन सी दिशा तय कर रहा है चुनाव आयोग. सुप्रियो ने कहा कि कोई भी पुलिस अधिकारी किसी अधिकारी या नेता के खिलाफ शिकायत करता है तो उसको हटा दिया जाता है.
झामुमो को भी कई शिकायतें थीं
उन्होंने ED को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब ईडी की कार्रवाई चल रही थी तो ED के अधिकारी बीजेपी के प्रवक्ता थे. अब तो लगता है कि चुनाव आयोग भी बीजेपी प्रवक्ता बन गई है. उन्होंने कहा कि ये प्रावधान नहीं है कि आप अपने आवश्यकतानुसार चुनाव करवाएं. उन्होंने कहा कि झामुमो को भी कई शिकायतें थीं प्रशासन और जांच एजेंसियों को लेकर मगर हमें बिना बताए और बिना हमारी कुछ सुने चुनाव की तारीखें घोषित कर दी गईं.
निष्पक्ष व कदाचार मुक्त चुनाव, आयोग की जिम्मेदारी
उन्होंने कहा कि बीजेपी राज्य में अपने उत्पीड़क कार्रवाई के द्वारा काम करवाने में लगी हुई है. सुप्रीम कोर्ट ने भी ED को लेकर जो भी बातें कहीं हैं उस से स्पष्ट है कि ED की नियत क्या है. ये एक गंभीर समस्या बन के उठी है. सुप्रियो ने कहा कि ये चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है कि चुनाव निष्पक्ष हो, कदाचार मुक्त हो.