Ranchi : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि रांची में आदिवासी भुईहरी जमीन की प्रकृति बदलकर उसे बेचे जाने का मामला अत्यंत गंभीर है। बाबूलाल मरांडी ने रविवार को सोशल मीडिया एक्स पर कहा है कि कांके के चामा गांव में मैंने स्वयं ग्रामीणों से मिलकर जमीन की हेराफेरी की जानकारी ली थी और इसे प्रशासन के संज्ञान में लाया था। कांके अंचल की कई जमीनों पर इंडी गठबंधन के नेताओं और जमीन माफियाओं की नजर है। सत्ता के संरक्षण में रैयती, पहनाई, भुईहरी और गैर मजरुआ जमीनों पर माफिया तत्व जबरन कब्जा कर रहे हैं। बरियातू में भुईहरी जमीन पर कब्जे के मामले में हेमंत सोरेन की भूमिका किसी से छुपी नहीं है। उन्होंने कहा कि सिर्फ एक कंप्यूटर ऑपरेटर के बूते 200 एकड़ जमीन की हेराफेरी संभव नहीं है। इस पूरे खेल में अंचलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय तक की मिलीभगत है और मुख्यमंत्री की संलिप्तता से भी इनकार नहीं किया जा सकता। ऐसे में इस पूरे प्रकरण की गहराई से जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।
रांची में आदिवासी भुईहरी जमीन की प्रकृति बदलकर उसे बेचे जाने का मामला अत्यंत गंभीर है। कांके के चामा गांव में मैंने स्वयं ग्रामीणों से मिलकर जमीन की हेराफेरी की जानकारी ली थी और इसे प्रशासन के संज्ञान में लाया था।
कांके अंचल की कई जमीनों पर INDI गठबंधन के नेताओं और जमीन माफियाओं…
— Babulal Marandi (@yourBabulal) April 13, 2025
Also Read : चाय दुकानदार की बॉडी मिली नाले में, इलाके में सनसनी
Also Read : CM ने विधानसभा से “वॉकथॉन” को दिखाई हरी झंडी, कहा- संपूर्ण राष्ट्र के महानायक हैं आंबेडकर
Also Read : शादी से पहले दर्दनाक हादसा, 1 की मौ’त, दूसरा गंभीर
Also Read : रामगढ़ में अपराधियों का तांडव: हाईवा पर फायरिंग के बाद लगाई आग, CCTV में कैद हुए संदिग्ध
Also Read : ह’त्या कर अपने साथ ले गए सिर, ध’ड़ को छोड़ा सड़क किनारे
Also Read : नगड़ी में किसान को मा’री गो’ली, अस्पताल में इलाजरत
Also Read : साउथ सुपर स्टार राम चरण बनाए गए कैंपा के नये ब्रांड अम्बेसडर
Also Read : झारखंड में चल सकेंगी 15 साल पुरानी गाड़ियां, जानें क्या है प्रक्रिया
Also Read : DC vs MI : आज के मैच में दिल्ली की नजरें पांचवीं जीत पर, प्लेइंग 11 में ये हो सकते हैं शामिल