Araria : बिहार के अररिया जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात को पुलिस और अपराधियों के बीच एक बड़ी मुठभेड़ हुई. जिसमें कुख्यात अपराधी चुनमुन झा मारा गया. पटना STF और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर तनिष्क शोरूम लूटकांड के मुख्य आरोपी चुनमुन झा को घेर लिया और उसे ढेर कर दिया. अररिया के ASP रामपुकार सिंह ने इस एनकाउंटर की पुष्टि की है, साथ ही बताया कि चुनमुन झा का शव पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल लाया गया है.
इस मुठभेड़ में पांच पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिनमें से दो STF के जवानों को गोली लगी है. घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. घायल पुलिसकर्मियों में मो मुश्ताक़, पुलिस निरीक्षक एसटीएफ़ कुमार विकास, थानाध्यक्ष नरपतगंज थाना, चालक नागेश (एसटीएफ़), जेसी शहाबुद्दीन अंसारी (एसटीएफ़) और जेसी दीपक कुमार (एसटीएफ़) शामिल हैं.
जानें कैसे हुआ एनकाउंटर?
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुख्यात अपराधी चुनमुन झा अपने गिरोह के साथ नरपतगंज इलाके में छिपा हुआ है. इस पर पटना STF और स्थानीय पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया. जैसे ही पुलिस टीम थलहा नहर के पास पहुंची, अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में चुनमुन झा को तीन गोलियां लगीं, जिनमें दो सीने में और एक पैर में लगी. गोली लगते ही वह मौके पर ही ढेर हो गया.
तनिष्क शोरूम लूट का मास्टरमाइंड
बता दें कि चुनमुन झा हाल ही में पूर्णिया के एक तनिष्क शोरूम में हुई बड़ी लूट का मास्टरमाइंड था. इसके अलावा, उसके खिलाफ कई जिलों में लूट, हत्या, फिरौती के मामलों में आरोप थे. हाल ही में आरा तनिष्क लूटकांड में भी उसका नाम सामने आया था. पुलिस की कड़ी कार्रवाई के बावजूद वह कई बार फरार हो चुका था.
पुलिस ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
अररिया SP अंजनी कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि चुनमुन झा नरपतगंज थाना क्षेत्र में घुसने वाला था. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे घेर लिया, जिसके बाद अपराधियों द्वारा की गई फायरिंग के जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे चुनमुन झा मारा गया. इस एनकाउंटर के बाद पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ एक बड़ा संदेश है.
Also Read : रांची बंद : आदिवासी संगठन ने लोवाडीह चौक किया जाम, आवागमन को रोका