Joharlive Team
जमशेदपुर। मानगो थाना अंतर्गत गुलाबबाग कॉलोनी में रहने वाले अफताब नामक युवक को नकली नोट छापने व जाली सर्टिफिकेट बनाने मामले में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आफताब के पास से पुलिस ने प्रिंटर, पांच सौ, एक सौ व बीस रुपए के काफी मात्रा में नकली नोट समेत जाली सर्टिफिकेट को जब्त किया है। उक्त जानकारी एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन ने दी। उन्होंने बीते देर रात मानगो थाना में अफताब से पूरे मामले में पूछताछ की। गिरफ्तार आफताब ने एसएसपी को अन्य दो साथियों के नाम का भी खुलासा किया है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम प्रयासरत है।
कैसे हुआ मामले का उदभेदन
मानगो थाना क्षेत्र में रहने वाला आफताब एक दुकानदार को सामान खरीदने पर 50 रुपए दिया। नोट देख दुकानदार को शक हुआ तो उसने ग्राहक से दूसरा नोट मांगा। इस पर दुकानदार से युवक उलझ गया। दोनों के बीच बकझक पर पुलिस पहुंची।वहीं नोट देने वाले युवक को पुलिस लेकर चली गई। उसके बाद पुलिस ने पूछताछ में पूरे मामले का खुलासा किया।