रामगढ़: पूर्वनियोजित मंगला जुलूस एवं शोभायात्रा मंगलवार को रामगढ़ के सिद्धू कान्हु मैदान से निकलकर चट्टी रोड, थाना चौक होते हुए सुभाष चौक से छावनी फुटबॉल ग्राउंड में आकर समाप्त हुआ. शोभा यात्रा निकालने से पहले हीं महासमिति के पदाधिकारियों ने पूरे शहर को भगवा पताके से भगवामय कर दिया था और रही सही कसर को ताशा और बैंड से निकलने वाले राम धुन ने पूरी कर दी. रामभक्तों की हजारों की भीड़ का नेतृत्व करने वाले पूजा महासमिति के अध्यक्ष दीपक मिश्रा के साथ मौके पर मुख्य रूप से पूर्व सांसद प्रो. यदुनाथ पांडे, पूर्व विधायक ममता देवी, पूर्व भाजपा प्रत्याशी रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू, व्यवसाई नंदू गुप्ता, सरदार अनमोल सिंह आदि मौजूद रहे. शोभा यात्रा में मुख्य आकर्षण का केंद्र अयोध्या में विराजमान रामलला की मूर्ति का प्रारूप और बजरंग बली रहें, जिसे लोगों ने खूब सराहा.
इस जुलूस में महिलाओं ने भी बढचढ़ कर हिस्सा लिया. शोभा यात्रा में मुख्य रूप से संरक्षक राजेश ठाकुर, महासचिव संतोष नायक, तुलेश पासवान, मीडिया प्रमुख सत्यजीत चौधरी, प्रवीण सोनू, धीरज साहू, वसुद तिवारी, विजय जयसवाल, रोबिन गुप्ता, बलजीत बेदी, विवेक चक्रवर्ती, शंकर यादव, अरुण महतो, मधु गुप्ता, अमित यादव, रविंद्र यादव, सत्यजीत सिंह, किरण तिवारी, साक्षी चौधरी, मुस्कान कुमारी आदि उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें: झामुमो ने जारी की लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट, राजमहल से विजय हांसदा व सिंहभूम से जोबा मांझी को टिकट