हजारीबाग: हजारीबाग स्थित कालरा होंडा बाइक शोरूम के मैनेजर 40 वर्षीय संतोष कुमार चौबे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना सोमवार देर रात की है। जानकारी के मुताबिक मेरु निवासी संतोष कुमार चौबे शोरूम बंद करने के बाद अपनी कार से वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान नूतन नगर चौक के पास कार खड़ी कर कुछ सामान खरीदने लगे। वापस सड़क पार करने के क्रम में एक बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट आई।
आनन-फानन में लोग उन्हें अस्पताल लेकर गए लेकिन उससे पहले उनकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद मेरु गांव में मातम का माहौल है। परिवार सदमे में है। संतोष कुमार चौबे काफी लंबे समय से इस शोरूम में कार्य कर रहे थे। सोमवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव को स्वजनों को सौंपा जाएगा। वहीं घटना के बाद बाइक चालक फरार हो गया। अभी उसकी पहचान नहीं हो सकी है।