रांची : राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड में क्राइम थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन मर्डर, लूट, छिनतई की खबरें अखबारों की सूर्खियां बन रही हैं. इसी क्रम में झारखंड के पलामू जिले से एक दिल दहलाने वाली वारदात की खबर है, जहां बुधवार की सुबह घर के बाहर अपनी मासूम बेटी के खेला रहे एक शख्स को गोली मार दी गई. बाइक से दो बदमाश गोली मारकर चलते बने. यह वारदात मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के मुस्लिम नगर कसाई मोहल्ला में हुई, गोली लगने से घायल होने वाले युवक की पहचान सद्दाम कुरैशी के रूप में हुई है.
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक, सुबह 9 बजे दो बदमाश बाइक से आए और 28 वर्षीय सद्दाम कुरैशी को गोली मारकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि गोलीबारी की यह वारदात जमीन विवाद में हुई है. दरअसल, पहाड़ी मोहल्ला में सदर सलीम ने एक जमीन पर कब्जा किया हुआ था, जिसे सद्दाम कुरैशी खरीदना चाहता था. मामले में कुछ दिन पहले भी सद्दाम कुरैशी को धमकी दी गई थी.
क्या कहते हैं परिजन
परिजनों ने बताया कि सद्दाम कुरैशी सुबह अपनी बेटी को घर के बाहर खेला रहा था, उसी उसी समय दो अपराधी काले अपाचे बाइक में पहुंचे और गोली चला दी. जिसमें वह घायल हो गए. गोली उनके बाएं कंधे में लगी. वहीं, सद्दाम को गोली लगने के बाद आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अब वह खतरे से बाहर है. उनके कंधे से गोली निकाल दी गई है. इधर, फायरिंग को लेकर इलाके में दहशत का माहौल है.
Also Read: अफीम तस्करी के खिलाफ डीआईजी की बैठक, सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश