रांची। दुमका के काठीकुंड में 2 जुलाई 2013 को हुए पाकुड़ एसपी अमरजीत बलिहार और पांच जवान हत्या मामले में गिरिडीह पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गिरिडीह पुलिस ने 25 लाख के इनामी सैक मेंबर नंदलाल मांझी को गिरफ्तार किया है। गिरिडीह एसपी अमित रेणु को मिली गुप्त सूचना पर यह बड़ी उपलब्धि मिली है। इनामी नक्सली नंदलाल की गिरफ्तारी के बाद से नक्सली संगठन में खलबली मची हुई है।
नंदलाल मांझी 2 जुलाई 2013 को पूरी टीम का कर रहा था नेतृत्व
पुलिस पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार नंदलाल मांझी 2 जुलाई 2013 को पूरी टीम का नेतृत्व कर रहा था। गिरफ्तार नंदलाल मांझी का कार्य क्षेत्र दुमका समेत आसपास जिला था। पाकुड़ के एसपी अमरजीत बलिहार की हत्या को लेकर पूरी प्लानिंग नंदलाल मांझी ने तैयार की थी। इसके अलावा पुलिस पूछताछ में उसने स्वीकार किया है कि एसपी अमरजीत बलिहार को गोली उसने मारा था।
क्या है मामला
पाकुड़ एसपी अमरजीत बलिहार
2 जुलाई 2013 को दुमका में आयोजित डीआईजी की बैठक में भाग लेकर पाकुड़ लौट रहे थे। दुमका जिला के काठीकुंड थाना क्षेत्र के जमनीनाला के निकट घात लगाए नक्सलियों ने एसपी की पूरी टीम पर हमला बोल दिया था। नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में एसपी अमरजीत बलिहार और पांच जवान शहीद हो गए थे। इस घटना में निजी चालक धनराज मड़ैया घायल हो गया था।