साहिबगंज: मुफस्सिल थाना क्षेत्र में प्रेम-प्रसंग में प्रेमी ने प्रेमिका समेत उसके परिवार के लोगों पर चाकू से हमला कर दिया. घटना बीते रात की बतायीं जाती हैं. इस घटना में 21 वर्षीय युवती इंदु कुमारी उर्फ बुधिया की मौत हो गयीं हैं. जबकि, चाकूबाजी में घायल दोनों भाई का इलाज अस्पताल में चल रहा हैं. इधर, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रहीं हैं. इधर, पूरे मामले में साहिबगंज एसपी नौशाद आलम ने कहा कि पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं. प्रेमी द्वारा चाकू मारने की बात सामने आयीं हैं. दोनों भाईयों की स्थिति खतरे से बाहर हैं.
जानकारी के अनुसार मृतका युवती का प्रेमी दो-तीन लोगों को लेकर घर में घुसकर जानलेवा हमला किया है. घटना के बाद ग्रामीणों ने आरोपी प्रेमी को पकड़ने का भी प्रयास किया. लेकिन, अंधेरे का फायदा उठाकर सभी घटनास्थल से फरार हो गए. मौके पर मौजूद ग्रामीण व परिजनों की मदद से आनन फानन में तीनों को सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने किशोरी (इंदु कुमारी उर्फ बुधिया) को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायलों (ललन यादव व बबन यादव) को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें: आतंकियों के निशाने पर उत्तर भारत के मंदिर, हजारीबाग के आतंकी शाहनवाज ने उगले कई राज