सारण : बिहार के सारण जिले में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद है. गरखा थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने सीएसपी संचालक के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधी हथियार का भय दिखाकर करीब दो लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
मामला छपरा के गरखा थाना क्षेत्र बसंतपुर रोड स्थित मुरा की है. जहां मोटरसाइकिल पर सवार अपराधी पहले से घात लगाए बैठे थे. घटना के संबंध में पीड़ित सीएसपी संचालक बसंत ने बताया कि वह अपने सीएसपी पंजाब नेशनल बैंक चिंतामन गंज बाजार की ओर मोटरसाइकिल से आ रहे थे. इसी क्रम में बाइक सवार अपराधियों ने मारपीट कर रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गये.
लूटपाट की घटना के बाद पीड़ित बसंत ने गरखा थाना को मोबाइल से फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. साथ ही मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है. गौरतलब है कि, इसके पहले भी सारण के कई सीएसपी संचालकों से लूट की घटना हो चुकी है और विरोध करने पर कुछ सीएसपी संचालक की हत्या भी कर दी गई है.