DUMKA : झारखंड की उपराधानी दुमका से एक बड़ी खबर है, जहां सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय(SKMU) में जड़ा गया ताला आखिरकार 41वें दिन तोड़ दिया गया. यूनिवर्सिटी प्रशासन के अनुरोध पर एसडीओ द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ने बंद ताले को तुड़वाया. मौके पर सुरक्षा के लिहाज से बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात थे.
देर शाम कुलपति डॉ. बिमल प्रसाद सिंह अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों और जिला प्रशासन द्वारा तैनात किए गए दंडाधिकारी को लेकर पहुंचे और विश्वविद्यालय के मुख्य प्रशासनिक भवन के गेट में जड़ा गया ताला तोड़ दिया गया. ताला तोड़ने की कार्रवाई के समय कोई भी कर्मचारी सामने नहीं आया. हालांकि, ऐहतियातन बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था.
क्यों जड़ा गया था ताला
मामले में कुलपति ने कहा कि सातवें वेतनमान की मांग को लेकर हमारे नॉन टीचिंग स्टाफ 26 नवंबर से ही हड़ताल पर हैं. इसी बीच 29 नवंबर को उन्होंने प्रशासनिक भवन के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर दी. ऐसे में विश्वविद्यालय से संबंधित कार्य अपने आवासीय कार्यालय से करना पड़ रहा था, पर उसमें परेशानी थी. अब यूनिवर्सिटी का ताला टूटने के बाद माना जा रहा है कि विश्वविद्यालय प्रशासन अपना कामकाज विवि कैंपस में ही निष्पादित कर पाएगा, भले ही कर्मचारियों का आंदोलन जारी रहे.
बोले कर्मयारी नेता-जारी रहेगी हड़ताल
इधर मजिस्ट्रेट नियुक्त कर ताला तोड़ने के मामले में सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष परिमल कुंदन ने कहा कि ताला टूटा है, हमारी हड़ताल नहीं. यह हमारे आंदोलन को कमजोर करने का प्रयास है, पर जब तक हमें सातवां वेतनमान नहीं मिलता यह हड़ताल जारी रहेगा.
Also Read: “झारखंड से लेकर रायपुर तक मा’रेंगे…” राहुल सिंह गैंग ने ली चंदवा गो’लीकांड की जिम्मेदारी
Also Read: एक्टर टीकू तलसानिया को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में भर्ती
Also Read: नक्सलियों ने फिर किया IED ब्लास्ट, CRPF जवान घायल
Also Read: गोमिया में सहारा इंडिया शाखा को CID ने किया सील, निवेशकों की बढ़ी परेशानी