Joharlive Team
रांची। जगरनाथपुर थाना क्षेत्र के एचइसी कॉलोनी सेक्टर 2 के गेट पर हुए उत्पाद विभाग के चालक अनुज कुमार सिन्हा पर जानलेवा हमला मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी में शराब माफिया सोना राम साहू, संजय कुमार नायक, दीपक मुंडा और मो साजिद शामिल है। इनके पास से पुलिस ने देशी कट्टा, देशी पिस्तौल, चार गोली, छह मोबाइल और ब्रेजा कार बरामद किया है। उक्त जानकारी एसएसपी अनीश गुप्ता ने प्रेसवार्ता में पत्रकारों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शराब माफिया सोना राम ने चालक की हत्या करने की नियत से जानलेवा हमला करवाया था। सोना राम ने योजनाबद्ध तरिके से अपराधियों को एकत्रित किया था। छापेमारी टीम में एएसपी हटिया विनित कुमार, जगन्नाथपुर थानेदार अनूप कुमार कर्मकार, ओरमांझी थानेदार श्याम किशोर महतो, धुर्वा थानेदार राजीव कुमार, पुंदाग ओपी प्रभारी जयकांत पांडेय समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
80 हजार में चालक की हत्या का लिया था सुपारी संजय ने
एसएसपी ने कहा कि उत्पाद विभााग के चालक अनुज की हत्या की सुपारी संजय कुमार नायक ने 80 हजार में लिया था। संजय ने इसके लिए दीपक मुंडा, मो साजिद और फरार आरोपी शुभम को टीम में लाया था। संजय नायक ने स्वंय हथियार मंगवाया था और गोली भी अनुज पर संजय ने चलाया था। गोली मारने से पूर्व संजय समेत अन्य गिरफ्तार अपराधियों ने रेकी भी किया था।
चालक अनुज का नंबर भी शराब माफिया के मोबाइल था सेव
पुलिस सूत्रों की मानें, तो उत्पाद विभाग के चालक अनुज का मोबाइल नंबर भी शराब माफिया सोना राम के मोबाइल में सेव था। शराब माफिया सोना राम ने अनुज का नंबर कैप्टल वाइ के नाम से सेव कर रखा था। दोनों के बीच पूर्व में बातचीत भी होती थी। मगर, शराब माफिया सोना राम को शक होने पर अनुज की ही हत्या कराने की योजना बना डाला।