धनबाद : मैथन डैम में नहाने गए 6 दोस्तों में से 3 युवक डूब गए, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. जानकारी मिलते ही परिजन, स्थानीय लोग और प्रशासन मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया. अब तक 2 शवों को बाहर निकाल लिया गया है, जबकि तीसरे की तलाश जारी है.

क्या है पूरा मामला

धनबाद के बरमसिया और नया बाजार क्षेत्र से 6 दोस्तों का ग्रुप शाम लगभग 4 बजे मैथन डैम घूमने गया था. सभी दोस्त डैम के नीचे स्थित तीन टावर के पास नहाने उतर गए. इसी दौरान तीन युवक गहरे पानी में डूब गए. वहीं, बाकी तीन युवक डरकर बिना किसी को बताए ही वापस धनबाद लौट आए. इधर, जब ये तीन युवक घर नहीं लौटे  तो परिजनों ने उनसे पूछताछ की. शुरुआत में उन्होंने कुछ भी नहीं बताया, लेकिन बाद में एक युवक ने यह खुलासा किया कि वे मैथन डैम में नहाने गए थे और इस दौरान तीन दोस्त उसी में डूब गए. जानकारी मिलते ही परिजन धनबाद से मैथन पहुंच गए.

सुबह निकाले गए दो शव, तीसरे की तलाश जारी

मैथन ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन, सीओ कृष्ण मरांडी, सीआईएसएफ के जवानों और स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया. हालांकि अंधेरे के कारण रात भर कोई सफलता नहीं मिल पाई. गुरुवार सुबह से खोजबीन फिर से शुरू की गई. सुबह करीब 10 बजे युवराज सिंह का शव गहरे पानी से निकाला गया. लगभग 10:15 बजे जयद हुसैन का शव भी बरामद कर लिया गया. तीसरे युवक नयाब गदी का शव अब तक नहीं मिल पाया है.

परिजनों ने प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

परिजनों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि यदि प्रशासन ने समय पर कार्रवाई की होती, तो शायद युवकों को बचाया जा सकता था. हालांकि, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और स्थानीय लोग मुस्तैदी से बचाव कार्य में जुटे थे. सीओ कृष्णा मरांडी ने कहा कि जैसे ही सूचना मिली, पुलिस और प्रशासन ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर बचाव कार्य शुरू किया और शवों की तलाश जारी है.

Also Read: सरकारी योजना का झांसा देकर युवक से 1 लाख रुपए की ठगी

Share.
Exit mobile version