Joharlive Team/Desk
रांची/नई दिल्ली । भारत में सूर्यग्रहण खत्म हो चुका है। वहीं दुनियाभर में सूर्यग्रहण दोपहर को 1.35 बजे खत्म होगा। भारक में सुबह आठ बजे से 11 बजे तक देश के विभिन्न हिस्सों में अद्भुत सूर्यग्रहण के नजारे देखने को मिले। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सूर्यग्रहण देखा। हलांकि वह घने बादलों की वजह से इसे ठीक तरह से नहीं देख पाए। झारखंड सहित दक्षिण के राज्यों केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु में जहां सूर्यग्रहण के दौरान बनने वाला कंकण दिखाई दिया। वहीं बाकी के राज्यों में सूर्यग्रहण खंडग्रास के रूप में नजर आया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सूर्य ग्रहण का नजारा देखा। उन्होंने ट्विटर हैंडल से तस्वीरें शेयर की हैं।
एरीज के वैज्ञानिक शशिभूषण पांडे ने बताया कि एन्यूलर सूर्यग्रहण की विशेषता यह होती है कि इसमें चंद्रमा सूर्य की परिधि के अलावा शेष भाग को ढक लेता है, जिससे केवल इसकी परिधि दिखाई देती है, जो एक आग के छल्ले की तरह नजर आती है, इसीलिए इस ग्रहण को रिंग ऑफ फायर नाम दिया गया है।