मुंबई : ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 15वां पड़ाव थमने जा रहा है. अमिताभ बच्चन ने फिर एक बार हाथ जोड़कर आखिरी सलाम दे दिया है. उन्होंने कहा, अब मंच नहीं सजेगा, अपनों से ये कहना मुश्किल होता है कि अब आना नहीं होगा. लेकिन सच यही है. रुंधे गले से बिग बी ने कह दिया है शुभ रात्रि.

शो का नया प्रोमो इमोशनल कर देने वाला है. एक महिला हाथ फैलाकर कहती है, हमने भगवान को नहीं देखा लेकिन भगवान के सबसे लाडले को देखा है. ये बात कई लोगों को जरूर अतिश्योक्ति लगे लेकिन अमिताभ बच्चन के चाहने वालों से पूछिए वो बिना सेकेंड गंवाए हां कहेंगे. केबीसी आज जिस मुकाम पर है वो बताता है कि अमिताभ बच्चन सच में शहंशाह हैं. सीजन ने सफलता के साथ 15 सीजन पूरे किए हैं.

81 साल का एक शख्स हॉट सीट पर बैठता है, कुछ सवाल पूछता है, सही जवाब होने पर करोड़ों जीतने का ऐलान करता है. बस इतना सा है कौन बनेगा करोड़पति का सेटअप. लेकिन इसे मिसाल बनाया है अमिताभ बच्चन ने. वो शख्स जब कहता है आइए हॉट सीट पर बैठिए. फिर सिर्फ सवाल नहीं पूछते हैं, पूछते हैं घर का हाल, दुख सुख का हिसाब.

आगे भी ये ऐसे ही चलता रहे. क्योंकि इसमें सिर्फ सवाल नहीं है. रिश्ते हैं, वो दर्द है जिसे भूलकर अमिताभ शूटिंग करते हैं. तभी तो ये शो एक बदलाव है जो कहता है सपने पूरे होते हैं बस यकीन रखिए.

कौन बनेगा करोड़पति का आखिरी शो आज रात दिखाया जाएगा. नया साल, किसी नए शो के साथ जरूर आएगा लेकिन हमें इंतजार रहेगा जल्द बिग बी नए सीजन के साथ आएं और कहें- देवियों और सज्जनों आपका स्वागत है.

इसे भी पढ़ें: छोटी उम्र में करोड़पति बने ये सितारे, आलीशान घर व लग्जरी गाड़ियों के बने मालिक 

Share.
Exit mobile version