Varanasi : बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (BHU) ने ग्रुप ‘C’ के अंतर्गत जूनियर क्लर्क के 199 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। पहले आवेदन की अंतिम तारीख 17 अप्रैल 2025 थी, जिसे अब बढ़ाकर 30 अप्रैल 2025 कर दिया गया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार BHU की आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पदों का वर्गवार विवरण :
- अनारक्षित (UR) : 80 पद
- ईडब्ल्यूएस : 20 पद
- ओबीसी : 50 पद
- एससी : 28 पद
- एसटी : 13 पद
- दिव्यांग : 8 पद
शैक्षिक योग्यता :
उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सेकेंड क्लास में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही किसी प्रमाणित संस्थान से ऑफिस ऑटोमेशन, बुक कीपिंग और वर्ड प्रोसेसिंग में कम से कम छह महीने की कंप्यूटर ट्रेनिंग होनी चाहिए।
या AICTE द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर में डिप्लोमा (सेकेंड क्लास) होना चाहिए।
कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट :
- केवल क्वालिफाइंग नेचर का होगा।
- अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड अनिवार्य।
आयु सीमा (17 अप्रैल 2025 के आधार पर) :
- सामान्य : 18 से 30 वर्ष
- ओबीसी : 18 से 33 वर्ष
- एससी/एसटी : 18 से 35 वर्ष
चयन प्रक्रिया :
- लिखित परीक्षा
- कंप्यूटर दक्षता परीक्षा
- स्किल टेस्ट
वेतनमान :
- पे लेवल – 2 (₹19,900 – ₹63,200)
आवेदन शुल्क :
- जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस : ₹500
- एससी, एसटी, दिव्यांग, महिला उम्मीदवार : निशुल्क
महत्वपूर्ण निर्देश :
- ऑनलाइन आवेदन भरते समय पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर JPEG फॉर्मेट में अपलोड करें। फाइल साइज 50 KB से अधिक नहीं होना चाहिए।
- ऑनलाइन आवेदन करने के बाद उसकी हार्ड कॉपी और सभी संबंधित दस्तावेज नीचे दिए गए पते पर 5 मई 2025 तक भेजना अनिवार्य है:पता : Office of the Registrar, Recruitment & Assessment Cell,
Holkar House, BHU, Varanasi – 221005 (UP)
कोई तकनीकी समस्या होने पर उम्मीदवार [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं।
Also Read : हिंदू या मुस्लिम नहीं, बल्कि इंसानियत की हुई है हत्या : JMM
Also Read : RJD नेता कैलाश यादव ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की, PM मोदी की चुनावी सभा पर जताई नाराज़गी